अंकिता भंडारी हत्याकांड में अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को दोषी करार दिए जाने पर खुशी का इज़हार।

डोईवाला 30 मई (राजेंद्र वर्मा):
गन्ना समिति डोईवाला के सभागार में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष करतार नेगी की अध्यक्षता में डोईवाला कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि अति शीघ्र डोईवाला के चारों मंडलों की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि जल्द ही नगर कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ कांग्रेसजनों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेगी। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को दोषी करार दिए जाने पर खुशी का इज़हार किया।
कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर इस न्यायिक फैसले का स्वागत किया और अदालत के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अश्वनी बहुगुणा, गौरव सिंह, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, शार्दुल नेगी, चंद्रप्रकाश काला, मंडल अध्यक्ष साजिद, देवराज सावन, आरिफ अली, मोहित नेगी और आशीष मनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। Verma doi