डोईवाला 3 मई (राजेंद्र वर्मा):
अठुरवाला संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने रानीपोखरी शराब की दुकान को अठुरवाला में शिफ्ट करने के विरोध में शनिवार को पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा है । उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी इसके लिए चाहे हमें उग्र आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।
इस मौके पर करतार नेगी ने बताया कि आज धरना स्थल पर पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा और कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरहित ने शराब की दुकान खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान करतार नेगी,हेमा पुरोहित,अश्वनी बहुगुणा,रामसिंह सजवान,गोपाल सजवान,दिनेश सजवान मुकेश सजवान,युद्धवीर सजवान,बीरेंदर सजवान,विक्रम सजवान,मकान सिंह,बीना सजवान सुशीला देवी,शिरा देवी ।रविन्द्र सजवान,आकाश आशा देवी,अंजना सजवान,रीना पुंडीर,लक्ष्मी सकलानी मोहनी भट्ट,मधु नेगी,मुन्नी बिष्ट,दर्शनी देवी,सरोजिनी देवी,बबीता सजवान,सरिता गुसाई आदि मौजूद रहे । Verma doi