अठुरवाला में शराब की दुकान खोलने के विरोध में संघर्ष समिति ने फूँका आबकारी विभाग का पुतला।
अठुरवाला संघर्ष समिति का शराब की दुकान खोलने के विरोध में 11 वे दिन ने धरना प्रदर्शन जारी रहा।

डोईवाला 9 मई (राजेंद्र वर्मा):
रणपोखरी शराब की दुकान को अठुरवाला में खोले जाने के विरोध में अठुरवाला संघर्ष समिति के करतार नेगी और मंजीत सजवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग का पुतला फूँका। कहा कि जब संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त नहीं किया जाता कि शराब की दुकान यहां पर नहीं खोली जाएगी तब आंदोलन जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के करतार नेगी ने कहा कि अठुरवाला में शराब की दुकान खोले के विरोध में धरना प्रदर्शन11 वे दिन जारी है लेकिन अभी तक आबकारी विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा रिपोर्ट लेने अधिकारी निरंकुश हो गए हैं । धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि अगर जल्दी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा और हम चक्का जाम करेंगे । इस दौरान करतार नेगी,मंजीत सजवान,गोपाल सजवान,राजेश सजवान,मुकेश सजवान,बालू सजवान,शार्दुल नेगी,मुकेश सजवान,रवींद्र सजवान,आकाश सजवान,सिरा देवी,सुशीला सजवान,आशा सजवान,आशा देवी,भवानी देवी,उजला देवी,बिमला देवी,राजेश्वरी देवी,लक्ष्मी रावत,बिशंबरी देवी,लक्ष्मी सजवान,रश्मि सजवान,माया,सपना सजवान,मधु देवी आदि मौजूद थे। Verma doi