अठुरवाला वार्ड नम्बर 8 में सभासद चुनाव विषयक बैठक।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी की अध्यक्षता और मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल के संचालन में बैठक का आयोजन।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर अठुरवाला प्रथम वार्ड नम्बर 8 में सभासद चुनाव विषयक एक बैठक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी की अध्यक्षता और मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल के मंच संचालन में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से चुनाव प्रभारी प्रेम पुंडीर ने कहा कि बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों को सक्रिय रहना है और नगरपालिका चुनाव हेतु तैयार रहना है और कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ जुटने का आहवाहन किया और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना हेतु करणीय कार्य करने की बात कही। इस मौके पर चुनाव प्रभारी प्रेम पुंडीर , मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी , पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ममता नयाल , पूर्व प्रधान मंजू चमोली, जिला सह मीडिया प्रभारी हृदय राम डोभाल, सुबोध नौटियाल, अंकित काला, मुकेश बिष्ट, अमरदेव बिजल्वाण, अमित ममगाई एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। verma doi