Blog

अनुभवी कार्यकर्ताओं के बल पर ही जीते जाते हैं चुनाव। विनय गोयल

भाजपा स्थापना दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता और संजीव लोधी के संचालन में बैठक आयोजित।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का संचालक संजीव लोधी ने किया! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे ऋषिकेश जिला प्रभारी विनय गोयल ने कहा कि अनुभवी कार्यकर्ताओं के बल पर ही लोकसभा,विधानसभा और निकाये चुनाव जीतने में सफलता प्राप्त की है! भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल कों भारत रत्न संविधान रचयिता बाबासाहेब डॉ अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी! कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत 6 अप्रैल को कार्यकर्ताओं के घरों में भाजपा का ध्वजारोहन किया जाएगा! साथ ही ध्वजारोहण करते हुए सेल्फी भी फोन पर अपलोड करें! 6 और 7 अप्रैल को मंडल के सभी 54 बूथ पर पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन और प्राथमिक सदस्य एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनाएंगे! 7 से 12 अप्रैल तक निर्वाचित प्रतिनिधि गांव चलो- बस्ती चलो अभियान के कार्यकर्ता 3 दिन तक प्रतिदिन 8 घंटे गांव में बस्ती में सेवा कार्यों मे सहभागिता करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लाभार्थी संपर्क, स्वच्छता अभियान,चौपाल, बूथ की बैठक पदयात्रा व वरिष्ठ जनों से संपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे! 14 अप्रैल को प्रदेश भर में भारत रत्न संविधान रचयिता बाबा डॉक्टर अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी! भाजपा के प्रत्येक कार्यक्रम में भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और संविधान रचयिता डॉ अंबेडकर जैसे महापुरुषों का चित्र लगाना आवश्यक है! विधायक बृजभूषण गैरोला कहा कि स्थापना दिवस से लेकर अंबेडकर जयंती तक कार्यक्रम के पदाधिकारी नियुक्ति हैं! वह भली भांति से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें! कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,मंडल प्रभारी उषा कोठारी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव सैनी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष, रामकिशन,चंदन जायसवाल, मनीष छत्री, नितिन बर्थवाल, विनय कंडवाल, संजीव लोधी, जगदीश प्रसाद गैरोला, अंकित काला,सोनू गोयल, ह्रदय राम डोभाल, ममता नयाल, मनीष यादव, अवतार सिंह सैनी, पूनम तोमर, रूप चंद लोधी, संतोषी बहुगुणा, राकेश लोधी, अशोक वर्मा, विनय जिंदल, माया अधिकारी,गुड्डू मिश्रा, इंदिरा भंडारी हौसला पवार,कृष्णा तड़ियाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। verma doi news no 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button