डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग नलकूप खंड द्वारा लगभग 2 करोड़ 47 लाख की कीमत से बनाए गए दो सिंचाई नलकूपों का विधायक बृजभूषण गैरोला ने भनियावाला दुर्गा चौक और रानिपोखरी लिस्ट्राबाद में विधिवत लोकार्पण किया। Oplus_131072
विधायक गैरोला ने कहा कि अब अन्नदाता को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा! विधायक गैरोला ने भाजपा सरकार की किसान हितैषी नीतियों का जिक्र करते हुए कहां कि यह नलकूप किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है साथ ही भाजपा सरकार मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है वार्ड नंबर 7 के सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि नलकूप के संचालन एवं रखरखाव के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा! क्षेत्र में पीने के पानी की नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को गर्मियों में पीने के पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े! अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग नलकूप खंड प्रदीप कुमार ने किसानों और जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि नलकूप से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा! क्षेत्र वासियों ने विधायक गैरोला को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया! विधायक गैरोला कहां की क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा! इस मौके पर सहायक अभियंता सुजाता पाल, अपर सहायक अभियंता रिंकू सिंह, कनिष्ठ अभियंता शुभंकर कोठियाल, सभासद ईश्वर सिंह रोथान, सभासद संदीप नेगी, जिला मंत्री उषा कोठारी, पुरुषोत्तम डोभाल,अंकित काला, नरेंद्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह राणा, रतन सिंह, विक्रम नेगी, सुरेंद्र लोधी,कलम सिंह, पुष्कर नेगी, मनवर नेगी, भगत सिंह बिष्ट, शशी नेगी आदि मौजूद रहे। Verma doi