प्राकृतिक और वन्यजीवों की रक्षा करना ही मानवता की सच्ची सेवा। नीरज शर्मा
लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया, छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
लच्छीवाला रेंज स्थित नेचर पार्क में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राकृतिक और वन्यजीवों की रक्षा करना ही मानवता की सच्ची सेवा है, क्योंकि वन्य जीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरणीय असंतुलन का सबसे बड़ा कारण वन्य जीवों के आवास क्षेत्रों का नष्ट होना है। इसलिए इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना और जीव-जंतुओं के संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।
वना क्षेत्राधिकार मेधावी कीर्ति ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत डिबेट और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने भाषण, चित्रकला और निबंध के माध्यम से वन्य जीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ वन्य जीवों की रक्षा और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे दैनिक जीवन में ऐसे बदलाव लाएंगे जो प्रकृति के संरक्षण में सहायक हों, जैसे वृक्षारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक के उपयोग को कम करना।
कार्यक्रम में चंडी उनियाल, अंकित सिंह, सीमा मिश्रा, विजय थपलियाल,अमित,देवेंद्र, अश्वनी आदि के अलावा वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।



