आगामी पंचायत चुनाव आते ही शराब माफियाओ की सक्रियता बढ़ी।
पुलिस ने अंग्रेजी और देशी 89 पव्वे आधे के साथ एक युवक किया गिरफ्तार।

डोईवाला 27 जून (राजेंद्र वर्मा):
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि सक्रिय हो चुके है। तो वही शराब माफिया भी सक्रिय हो गए है। जिसके चलते चुनाव के लिए लोगों ने अवैध रूप से शराब भी एकत्र करनी शुरू कर दी है। तो पुलिस प्रशासन ने भी अवैध रूप से शराब एकत्र करने वालों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है जिसके चलते पुलिस ने अवैध शराब के 89 आधे और पव्वे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन-2025 के दृष्टीगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु निर्गत निर्देशो के अनुपालन मे चौकी हर्रावाला, थाना डोईवाला पर गठित टीम द्वारा चौकी गेट बैरियर हर्रावाला पर प्रभावी चैकिंग करते हुए 26 जून को आरोपी मुकेश पंवार पुत्र प्रताप सिंह पंवार निवासी अपर नकरौंदा थाना डोईवाला हाल मालिक एम0 पी0 होटल उम्र-49 वर्ष से 19 हाफ इम्प्रीयल ब्लू , 33 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब, 17 क्वार्टर इम्प्रीयल ब्लू व 20 क्वार्टर रायल स्टैग* बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, अवैध शराब बरामदगी व आरोपी गिरफ्तारी होने पर थाना डोईवाला पर नियमानुसार मु0अ0स0-175/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 रघुवीर सिंह कपरवाण(चौकी प्रभारी हर्रावाला) कानि0 दिनेश रावत, कानि0 तरुण चौहान आदि शामिल थे।
वर्मा doi