इंटरमीडिएट पीसीएम की छात्रा माही ने राज्य की वरीयता सूची में 25 वां स्थान किया हासिल।
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजो में पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी।

डोईवाला 19 अप्रैल (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजो में पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी है। इंटरमीडिएट पीसीएम की छात्रा माही ने राज्य की वरीयता सूची में 25 वां स्थान हासिल किया है बालिका वर्ग में उनका 18वां स्थान है। विद्यालय ने अपनी मेधावी बालिका की इस उपलब्धि पर उसको सम्मानित कर उसका उत्साहवर्धन किया। शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया जिसमें पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वर्णिम सफलता को प्राप्त किया विद्यालय की गणित वर्ग की छात्रा माही ने राज्य की मेरिट सूची में 25वां स्थान हासिल किया वही विद्यालय की चांदनी रावत, सुहाना ने भी बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल किया। हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय की आयशा सलीम ने 86.2% अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया, वहीं सना अंजुम ने 82% अंक प्राप्त किए। विद्यालय ने अपनी छात्राओं की उपलब्धि पर उनका फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि सीमित संसाधनों और बिना किसी आर्थिक मदद के अशासकीय विद्यालय बेहतर परीक्षा परिणाम को दे रहे हैं विगत तीन वर्षों से विद्यालय के छात्र-छात्राएं मेरिट सूची में स्थान बना रहे हैं, जिसका श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों को जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, विवेक बधानी, पूजा जोशी, राधा गुप्ता, साक्षी सुंदरियाल, चारू वर्मा, हिमांशु कश्यप, राजीव कंडवाल, किरण बिष्ट, श्यामानंद, अर्चना पाल, मोनिका के अलावा आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे । Verma doi