Blog
खनन सामग्री ले जा रहे बडे वाहनो की आवाजाही को रोके जाने की मांग।
डोईवाला अभय वर्म: लोकहितकारी परिषद ने तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस से प्रेमनगर बाजार से खनन सामग्री ले जा रहे बडे वाहनो की आवाजाही को रोके जाने की मांग की है। परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा की सुसवा नदी से हो रहे खनन मे बडे ट्रको को प्रेमनगर से ले जाया जा रहा है जबकि यह मार्ग संकरा होने के कारण पहले भी यह पर खनन वाहन से दुर्घटना हो चुकी है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस मार्ग पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव है तथा प्रतिदिन सैकड़ो छात्र छात्राए विद्यालय जाते है,ऐसे मे बडे ट्रको की आवाजाही कभी भी बडी दुर्घटना का सबब बन सकती है। परिषद के जिलाध्यक्ष उदय चंद पाल, ओमप्रकाश काला,विनय जिंदल, पवन बलोदी,तेजवीर सिंह आदि परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर बाजार से बड़े वाहनों की आवाजही को रोकने की मांग की है। verma doi