Blog

संस्कृतिक सप्ताह संपन्न इंद्रमणि बडोनी सदन ने मारी बाजी।

उत्तराखंड स्थापना दिवस एवं बाल दिवस के मध्य 9 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित संस्कृतिक सप्ताह पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न ।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
अहिल्याबाई होलकर स्मृति विद्यालय में उत्तराखंड स्थापना दिवस एवं बाल दिवस के मध्य 9 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित संस्कृतिक सप्ताह 16 नवंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर सुमेर चन्द रवि तथा विशिष्ट अतिथि राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला पाल ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह में इंद्रमणि बडोनी सदन , शहीद भगत सिंह सदन , गौरा देवी सदन तथा महारानी अवंती बाई लोधी सदन चारों सदनों के सभी बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया और जिसमें 20 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों में इंद्रमणि बडोनी सदन के कृष्णा सेमवाल, कुमारी दिया, दक्ष, अवनी ईसिका गोयल , मीनाक्षी , कुमारी दिया, चिराग, अक्षत तथा शहीद भगत सिंह सदन की अमनप्रीत कौर, रमनदीप कौर , धीरज कुमार , रूपाली, अक्षत सिंह, हैत्तविक सिंह, गौरा देवी सदन से कुमारी प्रीति, मानवी , ज्योति तथा महारानी अवंती बाई लोधी सदन की आयत नाज और रिया ने अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार इंद्रमणि बडोनी सदन ने 9 पुरस्कार, भगत सिंह सदन ने 6 पुरस्कार, गौरा देवी सदन ने तीन पुरस्कार तथा महारानी अवंती बाई लोधी सदन ने दो पुरस्कार प्राप्त किये । इसके साथ ही इंद्रमणि बडोनी सदन ने सर्वाधिक पुरस्कार हासिल करके जीत हासिल की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक उदय चन्द पाल ने विद्यालय की अध्यापिकाओं छात्र-छात्राओं और बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि माता-पिता और गुरुजनों का सहयोग बच्चों को विकास की ओर अग्रसर करता है। डॉ रवि ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में आयोजित प्रत्येक क्रियाकलाप में प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है । पढ़ने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में अभिरुचि लेना भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि दरपान बोरा ने बच्चों को अपने जीवन के अनुभवों को बताते हुए मार्गदर्शन किया तथा सभी बच्चों को अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में नीलम सिंह, नूपुर छेत्री, जानवी , याचना प्रजापति, ऋचा पाल श्रीमती वंदना आयुष पाल अलीशा तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button