डोईवाला देहरादून अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश सुशीला खत्री की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री ममता बादल के संचालन में प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों ने ऑनलाइन कार्य करने में आ रही समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की। Oplus_131072
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने आंगनवाडी कार्मिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी आंगनवाडी कार्मिक ऑफलाइन ही कार्य शुरू करे, क्योंकि ऑनलाइन कार्य करने में आंगनवाडी कार्मिकों के सामने कई समस्या आ रही है। जिसमें डिजीटल हाजिरी ,आन लाइन कार्य, फेस आईडी से लाभार्थियों को राशन देना , नेटवर्क, डाटा, प्रशिक्षण, बदले हुए वर्जन, खराब मोबाइल आदि समस्याएं शामिल है। उन्होंने कहा कि अब पूरे भारतवर्ष की सभी आंगनबाड़ी कार्मिकों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार सभी सुविधाएं मुहिया नहीं कराती है। तब तक ऑनलाइन कार्य बंद रखेगे और ऑफलाइन काम रजिस्टर पर ही रिपोर्ट देंगे। जो कि,पहले से करते आ रहे हैं। अच्छी क्वालिटी के मोबाइल ,मोबाइल डाटा, कैफे पर काम कराने का पैसा आदि सुविधाएं आंगनबाड़ी को प्रोवाइड कराई जाए, ऑनलाइन कार्य करने का प्रशिक्षण नही दिया जाता जब तक सभी आंगनवाड़ी वर्कर हार्ड कॉपी पर ही रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि अगर 31 मार्च तक सरकार सभी सुविधाएं आंगनबाड़ियों को मुहैया नहीं कराती है, तो 1 अप्रैल से देशभर की आंगनवाडी कार्मिको का अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना प्रस्तावित है। इस दौरान विभाग में अशान्ति उत्पन्न होती है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी। Verma doi