उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को।

डोईवाला 28 जून (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में रविवार को दो पालियो होगी। परीक्षा को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रातः 10 से 12 और अपराह्न 2 से 4 बजे की पाली में होगी ।परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, स्मार्ट वॉच केंद्र पर प्रतिबंधित है। प्रवेश पत्र के साथ पहचान का कोई भी दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ लाना होगा। बैठक में सहायक परीक्षा प्रभारी अश्विनी गुप्ता ने परीक्षा को लेकर आयोग से मिले दिशा निर्देश को बैठक में पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश काला, सुदेश सहगल, रत्नेश कुमार, तेजवीर सिंह, उदय चंद पाल, सीमा रावत, राधा गुप्ता, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Verma doi