एकजुट होकर निकाय चुनाव लड़ेगा भाजपा परिवार । तड़ियाल
नगर पालिका निकाय चुनाव के भाजपा के 20 सभासद अधिकृत प्रत्याशियों को वितरीत किए सिंबल पत्र।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के निकाय चुनाव के सभी 20 भाजपा अधिकृत सभासद प्रत्याशियों को भानियावाला में ऋषिकेश जिले के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने सिंबल पत्र वितरित किए। इस मौके पर महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा परिवार एकजुट है। नगर पालिका अध्यक्ष पद और सभासद पद की 20 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता संगठन के लिए समर्पित है। बताया कि 30 दिसंबर सोमवार को नगर मे शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर निकाय चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के अलावा सभी भाजपा के मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे!