एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रूबी और बालक वर्ग में कुलदीप रहे अव्वल।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
गांधी जयंती के अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बालिका वर्ग में रूबी प्रथम प्रियंका द्वितीय नैना तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में कुलदीप, मोहन, अमान क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। युवा कल्याण अधिकारी संदीप वर्मा ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर उनको पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़कर एक विद्यार्थी अपने सर्वांगीण विकास के मार्ग को प्राप्त कर सकता है। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार के आयोजन को सार्थक पहल बताया। इस अवसर खेल प्रशिक्षक प्रवीण चौहान उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, सुदेश सहगल, राम किशोर, नीरज कुमार, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



