Blog
एनएसयूआई ने मेजर जनरल शहीद दुर्गामल्ल को दी श्रद्धांजलि।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला एनएसयूआई ने शहीद दुर्गामल्ल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दी स्वतंत्रता नायक आजाद हिंद फौज के मेजर जनरल शहीद दुर्गामल्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
छात्र नेता मुकेश कुमार ने कहा शहीद दुर्गामल्ल हम युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। कॉलेज के सभी छात्र को एक बार शहीद दुर्गा मल्ल को पढ़ना चाहिए।
एन एस यू आई डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने कहा डोईवाला का स्वाभिमान है दुर्गामल्ल जी, इस मौके पर आरती रावत,प्रयांशु पाँवर,समीर,प्रिया ,सोनी,सुहेब,वंश कुमार,मनीषा,आरती पाल मजूद रहे।



