युवाओं को खेलो से जोड़ने और नशे से दूर रखने की यह अच्छी पहल। नौटियाल
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता को प्रमाण पत्र मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)
नेहरू युवा केंद्र द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे डोईवाला ब्लॉक से आई विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल और किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, पत्रकार महेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डोईवाला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र चौहान, योगेंद्र वर्मा ने किया। पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नोटियाल ने कहा कि युवाओं के खेलो से जोड़ने ओर नशे से दूर रखने की यह अच्छी पहल है जिससे युवा नशे से दूर रहेंगे और खेल खेलते रहेंगे। नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता करवाता रहता है।
पूर्व सभासद ईश्वर रौथान ने कहा कि ये अच्छी पहल है कि युवाओं को खेलो से जोड़ा जा रहा है और इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांव और स्कूल से आए बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम स्थान सीएसए डोईवाला, द्वितीय सीपेट डोईवाला, तृतीय पब्लिक इंटर कॉलेज रहा। वही खो खो में प्रथम स्थान सरस्वती इंटर कॉलेज कोटी, द्वितीय स्थान सीपेट डोईवाला , तृतीय स्थान गर्ल्स इंटर कॉलेज रानीपोखरी रहा। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया, द्वितीय भावना राणा, तृतीय लक्ष्मी कुमारी रही। लंबी कूद बालक वर्ग में में अर्जुन नेगी, अभिनव, शिवांशु रहे। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम अभिनव भट्ट, द्वितीय प्रियांशु राणा, तृतीय संजय आर्य रहा। 400 मीटर बालिका वर्ग में नेहा प्रथम, शिवानी द्वितीय, रिमझिम रही। प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट ओर स्पोर्ट कीट दी गई है। पुरुस्कार वितरण के दौरान गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन मनोज नोटियाल, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, राजेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार जावेद हुसैन, ऋतिक अग्रवाल, रेफरी राजेश यादव, नेहरू युवा केंद्र से आशीष, शिखर वर्मा, रोहित आदि के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। verma doi