12 नवंबर को डोईवाला शुगर कंपनी में बॉयलर पूजन के साथ पेराई सत्र का आगाज।
नए सत्र के लिए मिल प्रशासन ने की पूरी तैयारी, किसानों में उम्मीद की लहर।
12 नवंबर को डोईवाला शुगर कंपनी में बॉयलर पूजन के साथ पेराई सत्र का आगाज।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
बुधवार 12 नवंबर को डोईवाला शुगर कंपनी में पेराई सत्र 2025–26 का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। परंपरानुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बॉयलर पूजन कर उसमें पहली आँच डाली जाएगी। इसी के साथ मिल में नए सत्र की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।
चीनी मिल अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल प्रशासन ने सभी तकनीकी और व्यवस्थागत तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मिल का लक्ष्य बेहतर उत्पादन, स्वच्छ संचालन और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करना है। गन्ना किसानों के हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और मिल प्रबंधन हर संभव प्रयास करेगा कि उनका परिश्रम सम्मान और लाभ दोनों दे।
उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक उपकरणों और अनुशासित कार्यप्रणाली के माध्यम से इस सत्र को पिछली बार की तुलना में अधिक सफल बनाया जाएगा।
बॉयलर पूजन समारोह में अधिकारी, कर्मचारी और गन्ना समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मिल परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।



