Blog

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन डोईवाला की बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा।

खबर को सुनें

संपर्क करें। 8077848132

डोईवाला 27 मई (राजेंद्र वर्मा):
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन डोईवाला इकाई की बैठक बालाजी फार्म में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर अंतिम निर्णय लिए गए।
उन्होंने कहा कि स्टेप होम डिलीवरी व्यवस्था के तहत जून माह से सभी विक्रेता अपनी दुकान में मिले सरकारी कांटे पर ही गोदाम से आने वाले खाद्यान्न को तुलवाकर लेंगे। इसमें 500 ग्राम बोरी का अतिरिक्त वजन भी लिया जाएगा।
कहा कि बाजार भाव से अधिक दाम पर किसी भी प्रकार की दाल का उठान विक्रेता नहीं करेंगे। यदि दबाव बनाया जाता है तो खाद्यान्न का उठान भी नहीं किया जाएगा।
कहा कि जून माह का खाद्यान्न उठान करने तक पिछला सभी बकाया भुगतान ना होने पर जुलाई माह का खाद्यान्न उठान नहीं होगा।
वही सभी विक्रेताओं ने मानदेय की लड़ाई लड़ने के लिए आगामी रणनीति बनाई और जुलाई माह से इस पर प्रभावी आंदोलन की रणनीति तैयार की। नमक, मंडवा आदि जो विक्रेता को दिया जा रहा है। वह पोर्टल पर दर्ज होने के बाद ही वितरण किया जाएगा। जिससे ग्राहकों के साथ विवाद आदि ना हो।
इसके अलावा मासिक खर्चो पर अंकुश लगाते हुए सभी विक्रेताओं को एक ज़ुटता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से संजय शर्मा नेमचंद गुप्ता जोगेंद्र गुप्ता अजय थापा राकेश बिजलवान नरेंद्र मखलोगा, महेंद्र सिंह शशि सिन्धवाल, मंजू रानी पदमा राठौर प्रदीप पाल फरीद अहमद गोविंद दिनेश कुमार आदि मौजूद थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button