पंद्रह साल पुरानी सड़क बनाने को उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
तहसील दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 17 के हंसुवाला में रोड बनवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी डोईवाला को शिकायती पत्र सौंपा ।
मंगलवार को तहसील दिवस के मौके सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन अधिवक्ता ने कहा के हंसुवाला गांव में जमाल के घर की रोड जीर्ण शीर्ण हालात में है उक्त रोड पर बारिश पड़ते ही पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कहा के नगरपालिका प्रशासन जानबूझकर अनदेखी कर रहा है उक्त रोड लगभग 15 वर्ष पूर्व बनी थी और उक्त रोड को बनवाने के लिए 21 सितंबर ओर 22 नवंबर 2024 को भी शिकायत पत्र दिए गए थे लेकिन नगरपालिका प्रशाशन जानबूझकर उक्त रोड का निर्माण नहीं कर रहे है उक्त रोड को दो बार सर्वे भी करा दिया है लेकिन फिर भी निर्माण करने को तैयार है नगरपालिका प्रशासन ।
यदि उक्त रोड का निर्माण शीघ्र नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। Doi