आपदा में तारबाड़ टूटने से आबादी क्षेत्र में घुस रहे टस्कर हाथी, अठूरवाला के सुनार गांव के लोगों में दहशत का माहौल।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह को एक टस्कर हाथी के आबादी क्षेत्र में घुस आने से ग्रामीणों में अफरा–तफरी मच गई। लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लगातार बरसात से जंगल किनारे बनी तारबाड़ कई जगहों पर टूट गई है, जिससे हाथियों की आबादी क्षेत्र में आवाजाही तेज हो गई है।
पालिका सभासद प्रदीप नेगी जेटली ने कहा कि गांव के लोग लगातार दहशत में रातें गुजार रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जंगल की ओर मजबूत और गहरी खाई तुरंत खोदी जाए, ताकि हाथियों का रास्ता पूरी तरह बंद किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन और विभाग को ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
बड़कोट रेंज वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि लगातार बारिश से कई स्थानों पर तारबाड़ कमजोर हुई है और उसे प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जा रहा है। टीमें शुक्रवार रात से ही क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। हाथियों की गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही अतिरिक्त बैरियर तथा रोकथाम उपाय किए जाएं।



