कांग्रेस ने सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।
सत्तीवाला दूधली मार्ग चौड़ीकरण ना होने से हुई दुर्घटनाओं में हो चुकी दर्जनों मौत।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य गौरव सिंह चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य गौरव सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष 2023 में दुधली डोईवाला मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में दुधली मार्ग पर ग्रीमणों ने अनिश्चित कालीन प्रदर्शन शुरु किया था। इस विषय की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन से तुरन्त संज्ञान लेते हुए मौके पर तत्कालीन तहसीलदार व लोक निर्माण अधिकारियों को मौके पर भेजकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 15 दिन में सडक चौडीकरण का कार्य शुरु हो जाएगा। जो आज तक आरम्भ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष पहले सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की थी तब से आज तक इस दिशा में भाजपा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिसके चलते इस मार्ग के संकरे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इस मार्ग पर पिछली हुई दुर्घटनाओं में दर्जनों जाने जा चुकी है कई घरों के चिराग बुझ गए हैं और दुर्घटनाओं में कई घरों के कमाने वाले चले गए हैं लेकिन सरकार चौड़ीकरण के नाम पर अपने कान और आंखें बंद किए हुए बैठी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक भी इस रोड का चौड़ीकरण करने को लेकर सरकार में कोई भी ठोस पैरवी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही सरकार द्वारा इस मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजीव गांधी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी, पूर्व प्रधान सुनील दत्त, वीरेंद्र थापा, क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव जमीयाल, रफल सिंह राजपाल सिंह जसवंत सिंह बसंत थापा कैलाश भट्ट आशु विशाल कुमार अंकित लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। verma doi