Blog

कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत। त्रिवेंद्र सिंह रावत

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर भानियावाला में जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल की अध्यक्षता और भाजपा नेत्री उषा कोठारी के संचालन में भाजपा का सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया!

Oplus_16908288
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, ऋषिकेश जिला प्रभारी विनय गोयल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के संयुक्त रूप से श्यामा प्रसाद मुखर्जी,भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है! कहा कि भाजपा विकास को अपना मूल एजेंडा मानती है! प्रदेश और देश में पार्टी विकास का नया इतिहास लिख रही है! विपक्ष विकास को देखने में असमर्थ है जबकि आम जनता पार्टी के विकास कार्यों की सराहना कर रही है! जिला प्रभारी विनय गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सशक्त, समृद्ध,समर्थ व स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय है! उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया!

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 11 वर्षों के कार्यकाल में देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्नान किया है! कार्यक्रम नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, संयोजक प्रतीक कालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, रुचि भट्ट, ममता नयाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, माजरी मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष गीतांजलि रावत, दिनेश सजवान अजयपाल सिंह रावत, संजीव लोधी,मनोज शर्मा, नरदेव सिंह, सोनू गोयल,सरिता जोशी, हृदयराम डोभाल,ईश्वर रोथान, अवतार सिंह सैनी, हिमांशु भट्ट, नीलम नेगी, सुचिता रावत, संगीता बहुगुणा, पूनम चौधरी, इंद्रा भंडारी, चंद्रभान पाल, अरुण सोलंकी, विनीत राजपूत, प्रदीप नेगी, सुभाष भट्ट, रामकिशन,अंकित बिजलवान,राकेश डोभाल, कोमल देवी, रीता नेगी,माया अधिकारी,सुरेश सैनी, जगदीश प्रसाद गैरोला, जगत सिंह, सौरभ नोडीयाल,सम्पूर्ण रावत,मनीष छेत्री, रामकुमार राज, प्रताप सिंह बस्सी, गुड्डू चौहान, गौरी रोतेला संतोषी बहुगुणा, रीता छेत्री, पूनम तोमर कृष्णा तड़ियाल, हिमांशु राणा, लच्छीराम लोधी, सतीश सेमवाल, प्रशांत खरोला आदि मौजूद रहे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button