पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून मे पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला विभाग के तत्वाधान से महाविद्यालय स्तर की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए,बीएससी ,बी.बीकॉम , के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया निर्णायक के मंडल में प्रोफेसर इंदिरा जुगरान,डॉ पूनम रावत ,डॉ पूनम धस्माना थे। निर्णायक मंडल की सर्वसम्मति से प्रथम स्थान पर जुबायदा बी.ए2सेमेस्टर,द्वितीय स्थान पर आरती बी.ए4सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर सुहानी बीएस.सी6 सेमेस्टर को प्राप्त हुआ ।प्राचार्य महोदय के द्वारा पोस्ट का निरीक्षण करने के उपरांत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य जी ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को उजागर किया ।पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन डाॅ.भावना जोशी के द्वारा किया गया । Verma doi



