कु. सृष्टि भट्ट ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य में किया चौथा स्थान प्राप्त।

डोईवाला देहरादून (राजेंद्र वर्मा):
रुद्रप्रयाग निवासी कु. सृष्टि भट्ट पुत्री पंडित श्री राज विलोचन प्रसाद भट्ट ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इससे उनके ग्राम जखोली पट्टी बड़मां जिला रुद्रप्रयाग में खुशी की लहर है।
मालूम हो कि सृष्टि भट्ट चिल्ड्रन’ एकेडमी अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग ने उत्तराखंड 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अपनी इस सफलता से उन्होने अपनी माता पिता स्कूल व गांव जखोली पट्टी बड़मां, जिला रुद्रप्रयाग का नाम भी रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, पूर्व सभासद आशा कोठारी, श्री देवी प्रसाद भट्ट, राकेश भट्ट, त्रिलोचन भट्ट, शिक्षाविद दिनेश भट्ट, गिरिश भट्ट , विपिन भट्ट, सुनील भट्ट आदि ने भी बधाई दी।
उनके पिता पंडित राज विलोचन प्रसाद भट्ट व माता अनिता भट्ट ने बेटी की इस उपलब्धि का पूरा श्रेय बेटी की कड़ी मेहनत ; कुलदेबी मां दुनगेरा,पित्रों एवं गुरुजनों का आशीर्वाद व स्कूल प्रशासन के मार्गदर्शन को दिया। Verma doi