Blog
कैलाश माइनिंग कंपनी के लीगल कार्यों में खनन माफिया डाल रहे बाधा।
कैलाश माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट होने से अवैध खनन और गाड़ियों के गलत रवने से खनन का कार्य करने वाले खनन माफियाओं के मंसूबों पर फिरता पानी।

डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत में पिछले काफी समय से कैलाश माइनिंग कंपनी का चेक पोस्ट स्थित है जहां पर आने जाने वाली खनन की गाड़ियों के रवने और रॉयल्टी चेक की जाती है कैलाश माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट होने से अवैध खनन और गाड़ियों के गलत रवने से खनन का कार्य करने वाले खनन माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है खनन माफिया इन दिनों माइनिंग कंपनी के लीगल कार्य के चलते बौखलाए हुए हैं वही आज मालदेवता से आ रही कुछ गाड़ियों के रवने चेक करने पर रवने गलत पाए गए तो कुछ खनन माफियाओं के हौसलों पर पानी फिर गया इलीगल रवने के साथ वह रेशम माजरी में अपनी गाड़ी पास करवा रहे थे जहां माइनिंग कंपनी की और से जब गाड़ी चेक की गई तो कागज कही और जगह के निकले और खनन गाड़ियां कही और ले जाई जा रही थी। जिसके चलते खनन माफियाओ ने उनके कार्य में बाधा उत्पन्न कर दी साथ ही उनको डराने धमकाने लग गये मारपीट की बात भी की गई और बोला गया कि यदि चेक पोस्ट यहां से बंद नहीं किया गया तो जल्द उनको सबक सिखाएंगे और उन्होंने अपनी गाड़ियों की खनन सामग्री कंपनी के चेक पोस्ट के सामने गिरा दी। बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इस प्रकार की गुंडागर्दी पर कब रोक लगेगी ।