Blog

संयुक्त किसान मोर्चा ने फूंका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला।

खबर को सुनें

डोईवाला 13 अगस्त (राजेंद्र वर्मा):
संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर नगर चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला दहन किया।
संयुक्त किसान मोर्चा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा ने अमेरिकी साम्राज्यवाद और सरकार की कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ परकार्पोरेट भारत छोड़ो , बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो ” आदि जोरदार नारों के साथ
डोईवाला चौक पर डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका।
13 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 83 वीं वर्षगांठ पर कृषि उत्पादों के आयात – निर्यात में मुक्त व्यापार समझौता नहीं यह समझोता हमारी खाद्य सुरक्षा व आत्म निर्भरता के लिए खतरा है इसी क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र के आह्वान पर डोईवाला चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में इकट्ठा हो कर किसानों ने अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों तथा भारत की आर्थिक नीतियों को प्रभावित करने की नीतियों के विरुद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंक कर आम सभा की । वक्ताओं ने भारत पर अमेरिका द्वारा थोपे गये 50% टैरिफ को भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला बताया, भारत को रूस से कच्चा तेल की खरीद बंद करने की ट्रम्प की चेतावनी की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए हमारे देश की सम्प्रभुता पर सीधा हमला बताया । भारत सरकार पर मुक्त व्यापार समझौता लागू करने का अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य यूरोपीय मुल्कों का दवाब हमारी कृषि व हमारे किसानों को कमजोर करने की साज़िश का हिस्सा है । भारत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते घोर उपेक्षा झेल रहे किसान पहले ही कमजोर हालत में है, मोदी सरकार की नीतियां कारपोरेट को लाभ पहुंचाने की रही हैं , खाद, बीज, दवाईयों व कृषि यंत्रों में सब्सिडी खत्म या बहुत कम करने के चलते लघु व सीमांत किसान में असुरक्षा की भावना है आज वह घाटे की खेती करने को बाध्य है । आम सभा को किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रभारी हरेंद्र बालियान, कांग्रेस के परवा दून जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल, अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मंडल सचिव याकूब अली, मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम, किसान यूनियन टिकट के नेता रवि पवार, रणवीर सिंह चौहान, उमेद बोरा, इफ्टा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मानंद लखेड़ा, जसवीर सिंह, सरजीत सिंह, गुरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह लाड्डी, परमजीत सिंह आदि ने सम्बोधित किया । पुतला दहन कार्यक्रम में अरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, मलकीत सिंह, जगजीत सिंह, प्रेम कुमार पाल, हरविंदर सिंह गोगी, गुरचरण सिंह, हरीश कुमार, किशन सिंह, आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थितरहे।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button