राष्ट्रीय राजमार्ग 72 के माजरीग्रांट चौक पर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग।

डोईवाला 26 जून (राजेंद्र वर्मा):
माजरीग्रांट के ग्रामीणों ने डोईवाला तहसील में पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग 72 पर पड़ने वाले माजरीग्रांट चौक पर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए व ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए नायब तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ग्रामीण मोनिका पाल ने कहा कि माजरीग्रांट में दो चौक पड़ते है एक खैरा चौक और दूसरा माजरी चौक जिस पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसका कारण ट्रैफिक लाइट और तेज रफ्तर में चल रही गाड़ियां होती है। लोग गलत दिशा में अपनी गाड़िया चलाते है जिससे दुर्घटना होती है साथ ही गाड़िया तेजी से आती है ग्रामीण सड़क को पार नहीं कर पाते है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चौक पर ट्रैफिक लाइट व बैरिकेट लगा कर दुर्घटना को रोकने का कार्य किया जाए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट, मनोज पाल, अमन बिष्ट, मोनिका पाल, मुकेश प्रसाद, अनिषा पाल, निर्मल बिष्ट, दीपक पाल, सीता देवी, लीला देवी, प्रिंसी, प्रतिमा, सोहन सिंह पाल, राहुल सैनी, सन्नी तोमर आदि मौजूद थे।
Verma doi