कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एन एस यू आई के नवनियुक्त डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य का किया भव्य स्वागत।

डोईवाला 22 जून (राजेंद्र वर्मा):
परवादूँन जिला कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एन एस यू आई के नवनियुक्त डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने राहुल आर्य की नियुक्ति पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को जिमेदारी देने का काम किया हम उनके हर संघर्ष में साथ रहेंगे । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि एन एस यू आई को मजबूत बनाने के लिए उनको कार्य करना होगा । एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और डोईवाला में एन एस यू आई को मजबूत करने का संकल्प लिया ।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष करतार नेगी जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल यूथ के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौड़ मुकेश प्रसाद जिला महासचिव राहुल सैनी,आरिफ अली,स्वतंत्र बिष्ट,सुहेल,आशिक अली,वंश कुमार ,आशु ठाकुर ,अभिषेक सिंह ,मुकेश ,अभिषेक कुमार ,आशीषआदि मौजूद थे। Verma doi