Blog

टिहरी विस्थापन के 40 साल बाद भानियावाला के अठुरवाला में होगा श्री राम की लीला का मंचन।

24 अक्टूबर से होगा रामलीला का शुभारंभ, 3 नवंबर को राजतिलक के साथ होगा रामलीला के मंचन का समापन।

खबर को सुनें

अठुरवाला सांस्कृतिक मंच समिति ने पत्रकार वार्ता में किया ऐलान, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच, लोक, भक्ति और संस्कृति का संगम बनेगा आयोजन।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
टिहरी विस्थापन के 40 साल बाद भानियावाला के अठुरवाला में श्री राम की लीला का मंचन का आयोजन किया जाएगा। रामलीला का शुभारंभ 24 अक्टूबर से होगा और इसका समापन 3 नवंबर को प्रभु श्रीराम के राजतिलक के साथ किया जाएगा।
भानियावाला के अठुरवाला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान अठुरवाला सांस्कृतिक मंच समिति की निर्देशक डॉ. ममता कुंवर ने कहा ने कहा कि अठुरवाला में होने वाली यह रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि संस्कार, मर्यादा और लोक संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक होगी। इस मंच के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। हमारा उद्देश्य है कि रामायण के आदर्शों और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जाए।

समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल ने कहा कि यह आयोजन केवल नाट्य मंचन नहीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का महापर्व है। हमारा उद्देश्य समाज में सत्य, आदर्श और मर्यादा जैसे मूल्यों को पुनर्जीवित करना है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी परंपरा से जुड़ी रहें।

समिति के महासचिव करतार सिंह नेगी ने कहा कि अठुरवाला और आसपास के गांवों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है। यह कार्यक्रम लोक और आस्था का संगम बनेगा, जो विस्थापित टिहरी की सांस्कृतिक स्मृतियों को फिर से जीवंत करेगा।

सचिव यशवंत गुसाई ने बताया कि मंच सजावट, पात्र चयन और अभ्यास का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि रामलीला के सभी पात्र स्थानीय कलाकार होंगे, जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, राजेश कुंवर, केंद्रपाल सिंह तोपवाल, समिति के कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह गुसाईं, संजय चमोली, चतर सिंह, विजय प्रकाश कोठियाल, वीरेंद्र सिंह नेगी, दीपक नेगी, संजय डोभाल, हरीश डोभाल, सुमेर नेगी, दीपक नेगी, सुरेंद्र नेगी, बीरेंद्र रावत, अंशिका डोभाल, सुधीर रावत आदि के अलावा स्थानीय कलाकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button