ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल और पंचायत की बोटर लिस्ट की नकल नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश।

डोईवाला 13 जून (राजेंद्र वर्मा):
ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल और पंचायत की बोटर लिस्ट की नकल नहीं मिलने को लेकर पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो डोईवाला विकासखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह बोरा ने कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल के साथ खंड विकास कार्यालय डोईवाला में पंचायत की बोटर लिस्ट की नकल नहीं मिल पा रही है ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट, नांगल ज्वाला पूर नांगल बुलंदा वाला के पंचायत सचिव छुट्टी पर हैं उनके पदभार ग्रहण नहीं होने से परिवार रजिस्टर की नकल एक हफ्ते से नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी डोईवाला से भी वार्ता हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला वहीं पंचायत की बोटर लिस्ट आज तक भी डोईवाला खंड विकास कार्यालय में नहीं मिल पाने से लोगों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर आज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही उसकी प्रति खंड विकास अधिकारी डोईवाला के कार्यालय में दी है। जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो खंड विकास अधिकारी डोईवाला के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
Verma doi