ग्राम खेड़ा मंदिर माजरी ग्रांट में श्रावण मास में विशाल भंडारे का भव्य आयोजन।
डोईवाला 10 अगस्त (राजेंद्र वर्मा):
श्रावण मास माह के शुभ अवसर पर ग्राम खेड़ा मंदिर माजरी ग्रांट का वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव से सराबोर हो गया। यह कार्यक्रम मिलिट्री इक्विपमेंट के संचालक एवं पूर्व सैनिक विनोद कुमार के द्वारा शिव महापुराण और विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
भंडारे का शुभारंभ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया, हर-हर महादेव के जयकारों से सम्पूर्ण ग्राम का वातावरण शिवमय हो उठा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भोले बाबा से राज्य में सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर डोईवाला विधानसभा के विधायक बृज भूषण गैरोला ने खेड़े बाबा और भोले बाबा के दरबार में माथा टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार ने विधायक जी को पटका बनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर ऑनरेरी कैप्टन सत्य प्रकाश बहुगुणा, निधि सदस्य हवलदार विक्रम सिंह नेगी, अध्यक्ष एवं निधि सदस्य, ऑनरेरी नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह सजवाण, सचिव सूबेदार रमेश सिंह पंवार केंद्रीय अध्यक्ष कैप्टन (सेवानिवृत्त) भगत सिंह राणा (यूपीएएसएसएस) श्री मंगल सिंह, विनोद राणा, पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सूबेदार मेजर डी.डी. तिवारी (सेवानिवृत्त) ऑनरेरी कैप्टन विजय रावत (सेवानिवृत्त) सूबेदार सुरेश पुंडीर (सेवानिवृत्त) सूबेदार हंसराम चमोली (सेवानिवृत्त)
हवलदार सैन सिंह पंवार (सेवानिवृत्त) अन्य पूर्व सैनिक आदि श्रद्धालु मौजूद थे।



