चेयरमैन ने तरलीजोली भानियावाला में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का किया लोकार्पण।
पालिका क्षेत्र की सड़कों का विकास करने का रोड मैप तैयार। नेगी

डोईवाला 23 मई (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला नगर पालिका परिषद के तरलीजोली भानियावाला में 270 मी इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़क का पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने रिबन काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 12 लाख 92 हजार की लागत से किया गया है। उन्होंने कहा क्षेत्र की सड़कों का विकास करने का रोड मैप तैयार कर दिया गया है जल्द ही डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में सभी सड़के गलियां पक्की दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रशासन बारिश के मौसम के लिए तैयार है क्षेत्र के सभी बरसाती नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जल्द ही सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी। सड़क लोकार्पण के अवसर पर सभासद अरुण सोलंकी हरि राजकुमार अनूप सोलंकी आदेश कृषाली अमित सोलंकी घमंड सिंह नेगी कलम सिंह दिनेश चंद्र भट्ट सरिता रावत प्रेम सिंह नेगी सरिता सजवान पूजा नेगी चित्र नेगी विनोद, सुनील सक्सेना आदि मौजूद थे। Verma doi