छात्रसंघ ने विधायक बृजभूषण गैरोला और पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी को सौंपा ज्ञापन।
विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगा। शाह

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह के नेतृत्व में पदाधिकारी ने महाविद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के लिए विधायक बृजभूषण गैरोला और पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा।
महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन दिया। छात्र संघ ने महाविद्यालय में महत्वपूर्ण सुविधाओं का अभाव बताते हुए पालिकाध्यक्ष से महाविद्यालय के लिए 20 नए बेंच, दस पंखे और स्वच्छता के लिए दस बड़े डस्टबिन उपलब्ध कराने की मांग की। क्षेत्रीय विधायक को दिए ज्ञापन में छात्र संघ ने पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने, कंप्यूटर शिक्षा के लिए 20 कंप्यूटर प्रदान करने और कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना करने की मांग की है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इन सुविधाओं की पूर्ति इसी शैक्षणिक सत्र में करने की मांग की ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। ज्ञापन देने वालो में मोहित ममगाईं आदि शामिल थे। Verma doi