छात्र-छात्राओं को संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा में सामान्य वार्तालाप का कराया अभ्यास।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में संचालित भारतीय भाषा समर कैम्प का पांचवा दिन।

डोईवाला 31 मई (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में संचालित भारतीय भाषा समर कैम्प के पांचवें दिन आज विकासखण्ड रायपुर की खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल तथा संकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश बिजल्वाण समर कैम्प की गतिविधियों के अनुश्रवण के लिये विद्यालय में पहुँचे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़वाली स्वागत गीत के माध्यम से खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य आगंतुकों का स्वागत किया गया। उन्होंने समर कैम्प में संचालित गतिविधियों का अनुश्रवण किया तथा समर कैंप में करवायी जा रही गतिविधियों की सराहना की। समर कैम्प में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि सात दिवसीय इस समर कैम्प में बहुभाषिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं संस्कृत, अंग्रेजी तथा गढ़वाली भाषा में सामान्य वार्तालाप की जानकारी छात्रों को दी जा रही है। इसके साथ ही छात्रों को योग, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, पोषण, आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को बताया कि आज सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र उनियाल द्वारा उत्तराखण्ड के ही एक शिक्षक सत्यम जोशी द्वारा लिखित उत्तराखंडी सरस्वती वंदना “दैंण ह्वै जाये मां सरस्वती…” के द्वारा पंचम दिवस की गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात शिक्षिका मीना घिल्डियाल द्वारा ‘हमारा देश का रखवाला’ गतिविधि के अंतर्गत उत्तराखण्ड के दो नायकों शहीद जसवंत सिंह रावत तथा गौरा देवी और चिपको आंदोलन के बारे में अवगत कराया गया। उनके जीवन परिचय के बारे में चार्ट के माध्यम से भी प्रकाश डाला गया। शिक्षिका उषा चौधरी तथा मधुलिका द्वारा छात्र-छात्राओं को संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा में सामान्य वार्तालाप का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट के विशेषज्ञ अर्जुन सिंह पुण्डीर द्वारा छात्रों को ड्राइंग बनाने तथा रंग भरने की कला बतायी गयी। आज विद्यालय में समर कैम्प की गतिविधियों को देखने के लिये राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा की प्रधानाध्यापिका रुचि पुण्डीर भी पहुँचीं। उन्होंने भी विद्यालय में संचालित गतिविधियों की सराहना की। अनुश्रवण के पश्चात शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में करवायी जा रही गतिविधियों की सराहना की और छात्रों को समर कैम्प में सीखी बातों को अपने जीवन में अपनाने तथा अच्छा नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ उनियाल, संकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश बिजल्वाण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा की प्रधानाध्यापिका रुचि पुण्डीर, आर्ट एंड क्राफ्ट विशेषज्ञ अर्जुन सिंह पुण्डीर, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेन्द्र उनियाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा 48 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। Verma doi