छात्र-छात्राओं ने नशे को समाज और परिवार के लिए अभिशाप बताया।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
माह के अंतिम शनिवार प्रतिभा दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को संचालित किया गया। छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर अपने बनाए पोस्टरो के माध्यम से नशे को समाज और परिवार के लिए अभिशाप बताया।
बैगलेस डे के अवसर पर विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों से छात्र छात्रों को जोड़ा गया विद्यालय परिवार ने नशा मुक्ति की शपथ ली। वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को बनाया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नशे के प्रति अपनी जागरूकता और चिंता को दर्शाया। सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी से आए डॉक्टर दीपांशु राणा, प्रिया रावत ने छात्र-छात्राओं को करियर की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विद्यालय प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि प्रतिभा दिवस छात्र-छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभा को उभरने का एक अवसर देता है। कार्यक्रम प्रभारी अश्वनी गुप्ता ने बताया कि इस दिवस को प्रतिभा दिवस इसलिए कहा जाता है ताकि बच्चों की क्षमताओं को पहचान कर उन्हें अवसर दिया जा सके। इस अवसर पर आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, साक्षी सुंदरियाल, पूजा जोशी, रत्नेश द्विवेदी, राधा गुप्ता, चारू वर्मा, मोनिका, ओमप्रकाश काला,अवधेश सेमवाल, हिमांशु कश्यप, श्यामानंद, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।



