Blog

जब सड़क बनी पार्किंग और अतिक्रमण से लगा जाम एंबुलेंस बनी बेबस।

डोईवाला की मिल रोड पर अतिक्रमण ने आपात सेवा को भी रोका।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
जिस सड़क से मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचना चाहिए, वही नगर में मिल रोड की सड़क अवैध कब्जों और बेतरतीब पार्किंग की भेंट चढ़ गई। मिल रोड पर को उस समय हालात की गंभीरता सामने आ गई, जब अतिक्रमण ओर लगे जाम के कारण एक एंबुलेंस बीच रास्ते में ही फँस गई।

दुकानों के बाहर फैला सामान, ठेले और सड़क किनारे खड़े वाहन मिल रोड को इतना संकरा कर चुके हैं कि सामान्य यातायात तो दूर, आपातकालीन वाहन भी निकल नहीं पा रहे। एंबुलेंस के सायरन बजते रहे, लेकिन सड़क पर जगह ही नहीं थी। अंततः स्थानीय लोगों ने वाहन हटवाकर किसी तरह रास्ता बनाया।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि रेलवे स्टेशन परिसर में पेड पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद लोग उसे नजरअंदाज कर मुख्य सड़कों को ही पार्किंग बना रहे हैं। नियम हैं, सुविधा है, लेकिन पालन कराने वाला तंत्र नदारद दिख रहा है।

नगरवासियों का कहना है कि यदि आज यह एंबुलेंस थी, तो कल कोई और आपात सेवा हो सकती है। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर यदि तुरंत सख्ती नहीं हुई, तो डोईवाला की सड़कें किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार करती नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button