Blog
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखोई लड़ाकू विमान की तकनीकी लैंडिंग, जांच के बाद बुधवार को उड़ान भरने की संभावना।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक सुखोई-30 एमकेआई (SU-30 MKI) लड़ाकू विमान सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान ने सुबह करीब 11:50 बजे लैंडिंग की।
एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने बताया कि विमान ने उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या आने पर एहतियातन लैंडिंग की थी।
उन्होंने बताया कि वायुसेना की तकनीकी टीम मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंच गई, जो विमान की जांच और आवश्यक परीक्षण कर रही है। टीम के परीक्षण पूरे होने के बाद विमान के बुधवार पूर्वाह्न उड़ान भरने की संभावना है।



