जॉलीग्रांट एस डी आर एफ परिसर में अत्याधुनिक जिम का शुभारंभ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवानों को मिला फिटनेस का नया उपहार।

डोईवाला 21 जून (राजेंद्र वर्मा):
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा एस डी आर एफ परिसर, जॉलीग्रांट में एक नवीन, अत्याधुनिक एवं सुविधायुक्त जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह पहल एस डी आर एफ कार्मिकों की शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक संतुलन और सर्वांगीण स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
यह नवीन जिम अत्याधुनिक तकनीक से युक्त फिटनेस उपकरणों से लैस है, जो एसडीआरएफ जवानों की दैनिक ट्रेनिंग को एक वैज्ञानिक एवं संरचित दिशा प्रदान करेगा। फिटनेस के विविध पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग व कोर एक्सरसाइज़ के लिए अलग-अलग जोन विकसित किए गए हैं।
प्रमुख विशेषताएं:
आधुनिक मल्टी-स्टेशन फिटनेस मशीनें
कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग उपकरण
फ्री वेट ज़ोन एवं स्ट्रेचिंग एरिया
प्रशिक्षकों की निगरानी में सुरक्षित व प्रभावी प्रशिक्षण
अनुशासित, प्रेरक एवं सकारात्मक वातावरण
इस अवसर पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने जिम का निरीक्षण किया एवं सभी उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व उपयोगिता की सराहना की। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा “एसडीआरएफ जैसे विशेष बल के लिए शारीरिक दक्षता और मानसिक दृढ़ता दोनों ही अनिवार्य हैं। आपदा प्रबंधन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निरंतर फिटनेस आवश्यक है। यह जिम एस डी आर एफ के हर सदस्य को और अधिक सक्षम, सजग और सज्ज तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एस डी आर एफ के कार्मिकों की कार्यक्षमता, आत्मबल और मनोबल को बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम और स्वास्थ्य के प्रति सजगता अत्यंत आवश्यक है। यह नया जिम एस डी आर एफ की प्रशिक्षण रणनीति और फील्ड ड्यूटी के बीच संतुलन बनाते हुए उन्हें संपूर्ण रूप से फिट बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।
Verma doi