डोईवाला– नागल ज्वालापुर दुधली सड़क चौड़ीकरण ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के संघर्ष का परिणाम। ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला– नागल ज्वालापुर सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लगातार संघर्ष किया। आज उसी संघर्ष का सकारात्मक परिणाम सबके सामने है।
उन्होंने परियोजना को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सड़क चौड़ी होने से आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने विभाग से अपील की कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का भ्रम या विवाद न होने दें, जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके।
क्षेत्र में वर्षों से संकरी सड़क के कारण दुर्घटनाओं की आशंका और यातायात दबाव बढ़ गया था। अब चौड़ीकरण कार्य शुरू होने से लोगों में राहत और उम्मीद का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से रोजमर्रा की आवाजाही के साथ–साथ व्यापार, एंबुलेंस, स्कूली वाहन और आपात सेवाओं को भी गति मिलेगी।



