Blog
ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को रौंदा युवक हुई मौके पर मौत।
ट्रक चालक मौके से फरार पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया,

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा) डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश रोड आशीर्वाद वाटिका सामने एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंद डाला है। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। स्कूटी सवार की अभी पहचान नहीं हो पाई है जिसके चलते पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है और मृतक की शिनाख्त की जा रही है। ट्रक नंबर एच आर 58 ए 1648 है, ट्रक मालिक स्थानीय बताया जा रहा है और स्कूटी नंबर यू के 07 बी बी 6056 है।