ट्रेनर के नहीं पहुंचने से पंचायत प्रशिक्षण हुआ कैंसिल, प्रतिनिधियों ने जताई नाराज़गी।
अधिकारियों की लापरवाही से विकास योजनाओं की तैयारी प्रभावित, खंड विकास अधिकारी बोले—जल्द घोषित होगी नई तिथि।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
मारखम ग्रांट न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए मंगलवार को प्रेम नगर बाजार पंचायत घर में आयोजित होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया। पूर्व सूचना के अनुसार सभी पंचायत प्रतिनिधि समय पर पहुंच गए थे, लेकिन प्रशिक्षण अधिकारी के नहीं पहुंचने से कार्यक्रम ठप पड़ गया।
प्रशिक्षण स्थल पर दो घंटे तक इंतज़ार के बाद ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पंचायतों के महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर वे प्रशिक्षण के लिए आए थे, लेकिन अधिकारी की अनुपस्थिति ने उनके समय और मेहनत दोनों को नुकसान पहुंचाया। प्रतिनिधियों ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण से योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू होता है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही विकास को सीधे प्रभावित करती है।
ग्राम प्रधान सिमलास ग्रांट सुषमा बोरा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रशिक्षण न देना उनकी उपेक्षा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि अगर प्रशिक्षक समय पर न पहुंचे तो पहले ही सूचना देनी चाहिए ताकि जिला–स्तर पर कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया जा सके।
अन्य ग्राम प्रधानों—राखी देवी (नांगल ज्वाला पूर), अंजू (नांगल बुलंदा), अनूप (दूधली), परमिंदर सिंह (मारखम ग्रांट) और वार्ड सदस्यों ने भी मांग की कि अगली तिथि स्पष्ट रूप से तय की जाए और कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित किया जाए। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो वे सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराएंगे।
डोईवाला खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने बताया कि सरकारी अवकाश के कारण प्रशिक्षक समय पर नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। बहुत जल्द पंचायत प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण की नई तिथि घोषित की जाएगी।



