Blog

डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर की खानपुर में हत्या, 6 दिन से थे लापता, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार।

तीन परिचित लोगों पर लूट की नीयत से हत्या करने का आरोप, शव को जंजीर से बांधकर रेत के अंदर दबाया था।

खबर को सुनें

डोईवाला 13 दिसंबर (राजेंद्र): लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के तीन युवकों ने पैसे लूटने के लालच में डोईवाला के कुड़कावाला निवासी रामशंकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव को एक कट्टे में डालकर चन्दपुरी घाट में गड्ढा खोदकर रेत में दबा दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चंदपुरी खादर गांव के पास से ही खेतों में दबे हुए प्रॉपर्टी डीलर के शव को बरामद कर लिया है। रोशनाबाद मुख्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले का खुलासा किया।

Oplus_131072

बीती 9 दिसंबर को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द s/o स्व0 निकसाराम द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि दिनांक 8 दिसंबर को उनके बेटे रामशंकर उम्र लगभग 48 वर्ष जो कि दिन में ग्राम –कुड़कावाला डोईवाला देहरादून से अपनी प्रोपर्टी डीलिंग के आफिस निकट पैट्रेल पम्प खानपुर आया था। समय करीब 6 बजे सांय को उसके फोन पर फोन किया गया तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना खानपुर पर गुमशुदगी पंजीकृत किया गया।

Oplus_131072

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु एसपी ग्रामीण व सीओ लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ सहित व्यापक प्रचार प्रसार हेतु फोटो पम्पलेट चस्पा किये गये। आज 13 दिसंबर को सटीक जानकारी, कुशल सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी/ कॉल डिटेल विश्लेषण के आधार पर मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्द्रपुरी से संदिग्धों से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा रामशंकर हमारे गांव में आता रहता है। उसकी हमारे गांव के आसपास जमीन भी है हमे पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला आदमी है। 8 दिसंबर को हम दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे। तो वहां पर हमे रामशंकर मिल गया। फिर हमने रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया और अन्दर खेत में पकड लिया और उसकी मुहं दबाकर हाथ पैर बांध लिये फिर उसके बाद हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल 400 रुपये मिले। फिर हमें रामशंकर पर गुस्सा आ गया तब हमनें रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया और उसको डराकर उससे उसके फोन का पासवर्ड और फोन पे का पिन मांगा फिर हम लोग डर कि कहीं रामशंकर हमें जेल ना भिजवा दे। वह चिल्ला रहा था, तब हमने रामशंकर के मुहं पर टेप लगा दिया और उसका मुह बन्द कर दिया थोडी देर बार रामशंकर की मौत हो गयी थी। फिर हम लोग डर गये और हमने रामशंकर की बॉडी को अपनी कार सं0 यू पी 12 ए एन 8378 केयूवी 100 से लेकर चन्दपुरी घाट के आगे गये और रामशंकर के डेड बाडी को एक कट्टे में डालकर रेत में खडडा खोदकर उसे दबा दिया और घर वापस आ गये। उसके दूसरे दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया था तथा अलग अलग वह कुल 30000 (तीस हजार रुपये ) निकाले थे। अगले दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मण्डावर बिजनौर गया लेकिन मोबाईल फोन से रुपये नहीं निकल पाये। तीसरे दिन रोबिन रामशंकर के मोबाईल से रुपये निकालने के लिये मीरापुर गया था लेकिन वहां भी रुपये नहीं निकल पाये। फिर उसके बाद अक्षय व अंकित ने उस मोबाईल फोन दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे खडडा खोद कर उसमें दबा दिया तथा रामशंकर की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड दिया। घटना के दिन ही हमने रामशंकर के टोपी और हेलमेट तथा उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को मेन रोड पर टायर फैक्ट्ररी के पास फेंक दिया । उपरोक्त सम्बम्ध में थाना हाजा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दो गिरफ्तार आरोपी एक फरार।
1-रोबिन पुत्र कमल सिंह,
2-अक्षय पुत्र प्रेम सिहं
फरार अभियुक्त
अंकित पुत्र अमरपाल –
निवासीगण चन्दपुरी खादर थाना खानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button