डोईवाला कोतवाली आयोजित थाना दिवस पर शिकायतों का विधिक निस्तारण।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में जन शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने एक-एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनका विधिक रूप से निस्तारण किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाना तथा समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समाधान कराया जा रहा है ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से चक्कर न काटने पड़ें।
कोतवाल प्रदीप कुमार राणा ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के उपायों और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए किसी भी लिंक, कॉल या ऑफर पर बिना पुष्टि के विश्वास न करें। साथ ही नशा समाज और युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जाता है, इसलिए सभी को मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाना होगा।
थाना दिवस के दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर विधिक कार्रवाई की गई, लोगों ने पुलिस की त्वरित व पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आम जनता को राहत पहुंचाते हैं और पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत करते हैं।



