केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल का महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल दो दिवसोप उत्तराखंड का दौरा
डोईवाला 1 नवंबर (राजेंद्र): केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल दो दिवसोप उत्तराखंड का दौरा करने के लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उत्तराखण्ड पाल बघेल महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला और बुके देकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पूरे देश में चलाई जा रही है पशुधन योजना का लाभ किसानों को पहुंचाने के लिए इस योजना को धरातल पर उतर जा रहा है, जिसके चलते किसानों को इसका लाभ मिल सके। पाल बघेल महासभा के कार्यकर्ताओं ने माजरीग्रांट चौक पर भी उनका स्वागत किया।
इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ अनिल कुमार पाल, डा० सतीश बघेल, चन्द्रमान सिंह पाल मनजीत बघेल, राजेश पाल, मनीषपाल, शेरसिंह पाल, दयाराम पाल मर्चज पाल, प्रधान अनिल पाल, सोमसिंह पाल, दिनेश पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेलू रामपाल आदि मनोज पाल आदि उपस्थित रहे। verma doi no 3