Blog
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एबीवीपी पैनल को दिया जीत मंत्र।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष "आर्यन मान" पहुंचे डोईवाला
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष आर्यन मान ने आज डोईवाला का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पैनल के उम्मीदवारों से मुलाकात की और उन्हें जीत का मंत्र दिया।
कार्यक्रम में आर्यन मान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “छात्र राजनीति राष्ट्र की दिशा तय करती है। एबीवीपी का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है, और युवा शक्ति को संगठित कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना हमारी प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, विकास रावत, सुंदर लोधी, सुरेश सैनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आयुष मल्ल तथा कमल गोला भी उपस्थित रहे।



