हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन।
नुन्नावाला वार्ड-2 और आर्य नगर रोड पर कई दिनों से दिखाई दे रहा है हाथी; वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने खुद संभाला मोर्चा।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
भानियावाला के नुन्नावाला वार्ड नंबर 2 में पिछले कई दिनों से एक दांत वाला भटका हाथी लगातार आबादी में घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। आर्य नगर रोड पर सबसे अधिक खतरा बना हुआ है, जहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं।
स्थिति गंभीर होने पर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। सभासद सुरेश सैनी और रामकिशन ने कहा कि हाथी के आने से लोगों का रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा है और राहगीरों को जोखिम झेलना पड़ रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने खुद मोर्चा संभालते हुए बताया कि विभाग पूरी तरह अलर्ट है। रैपिड रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है और हाथी की निरंतर ट्रैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाथी को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर मोड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हाथी दिखने पर भीड़ न जुटाएं और तुरंत सूचना दें।
ज्ञापन देने वालों में सभासद सुरेश सैनी, पूर्व प्रधान रामकिशन, उमानंद बहुगुणा, हेमंत सैनी, ताजेंद्र सैनी, नितिन बर्थवाल और हरदीप सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



