Blog
ऑपरेशन सिंदूर पर भीं बच्चो ने पेश की शानदार प्रस्तुति।
रा.प्रा.वि. माजरी ग्रांट में बड़ी धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम।


पीएम श्री रा.प्रा.वि. माजरी ग्रांट एक में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम क़ी शुरुवात पूर्व फौजी कमांडो विनोद पाल व पूर्व प्रधान अनिल पाल के द्वारा सरस्वती क़ी पूजा के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया जिसमे नेपाली,हिमाचली, जौनसारी,गढ़वाली,पंजाबी लोकनृत्य क़ी शानदार प्रस्तुति दी गई। ऑपरेशन सिंदूर पर भीं बच्चो द्वारा शानदार प्रस्तुति भीं दी गई. जिसको उपस्थित जनसमूह द्वारा सराह गया इस अवसर पर ग्राम माजरी ग्रांट के उन बच्चो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र छात्रों को ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिसमे अजली पाल, लेखा परिक्षक,काजल,सबनम वन विभाग, आदित्य,राधिका,समीर, वंश,मानसी, अजय आयुषी मिश्रा मन अवनीश, निधि,जय, हर्षिता, ख़ुशी सलोनी आदि छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरा देवी द्वारा विद्यालय क़ी प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर विनोद पाल, नरेंद्र खरोला, जितेन्द्र मास्टर, जीत सिंह जी बृजमोहन प्रीति, अनीता उपमा,शशिबाला,सुमन, मनीष, विकास, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बच्चो द्वारा योग का भीं प्रदर्शन किया गया।