डोईवाला–नांगल ज्वालापुर- दूधली मार्ग का चौड़ीकरण क्षेत्र के भविष्य को बदलने वाली परियोजना है। विधायक
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डोईवाला–नांगल ज्वालापुर- दूधली मार्ग का चौड़ीकरण क्षेत्र के भविष्य को बदलने वाली परियोजना है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण, व्यापारी, विद्यार्थी और रोज़ाना इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोग जाम, संकरी सड़क और दुर्घटनाओं के खतरे से जूझ रहे थे। ऐसे में चौड़ीकरण कार्य शुरू होना पूरे क्षेत्र के लिए राहत और उम्मीद लेकर आया है।
गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परियोजना को जिस गंभीरता से लिया, वह प्रदेश में विकास के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यह सड़क डोईवाला क्षेत्र की जीवनरेखा है और इसके बिना यहां विकास की गति अधूरी रहेगी।
उन्होंने कहा कि अब जबकि कार्य शुरू हो गया है, लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। गैरोला ने कहा कि वे स्वयं निर्माण की प्रगति पर लगातार नजर रखेंगे और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सड़क के चौड़ी होने से न केवल आवागमन सुरक्षित होगा, बल्कि बाजारों में रौनक बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और डोईवाला विकास की नई दिशा की ओर आगे बढ़ेगा।



