डोईवाला पुलिस ने चोरी की घटना का 6 घंटे में खुलाशा कर आरोपी को किया गिरफ्तार सामान बरामद।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला पुलिस ने चोरी की घटना का 6 घंटे में खुलाशा कर दिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया शतप्रतिशत सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला पर कई मुकदमे दर्ज है।
कोतवाली डोईवाला पर 7 नवंबर को संतपाल सिह पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी श्री कृष्णा एन्कलेव माजरी देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वादी की नून्नावाला स्थित देशी मदिरा की उपदुकान से अज्ञात चोरो द्वारा 6 नवंबर को रोशनदान तोडकर दुकान से 2 पेटी टेट्रा पैक देशी शराब व दुकान के गल्ले मे रखे 15000/-रुपये चोरी किये गये है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0–288/2025 धारा- 305ए/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 7 नवंबर को शहीदद्वार, जौलीग्रान्ट से अभियुक्त मनीष रावत उपरोक्त व राजू उपरोक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नून्नावाला देशी शराब की दुकान से चोरी हुए 15000/- रूपये व 84 टेट्रा पैक बरामद होने पर अभियुक्तगण को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया, विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण उपरोक्त नशे का सेवन करने के आदी है तथा अभियुक्त राजू उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पूर्व मे चोरी सहित अन्य अपराधो के कई अभियोग दर्ज है। अभियुक्तगण नशा करने हेतु मादक पदार्थ/नशीली सामग्री की प्रप्ति/खरीद हेतु अवैध रूप से धन प्राप्त करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते है,अभि0गण द्वारा अपनी नशे की आदत के चलते शराब की दुकान से शराब की चोरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण।
1, नाम मनीष रावत पुत्र भुपेन्द्र सिंह रावत निवासी- केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र- 21 वर्ष
2, राजू पुत्र भुपेन्द्र सिंह रावत निवासी- केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र- 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण।
1- नगद 7000/- रूपये (अभियुक्त मनीष के कब्जे से)
2- नगद 8000/- रूपये (अभियुक्त राजू के कब्जे से)
3, 84 टेट्रा पैक देशी शराब (दोनो अभि0गण से)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू उपरोक्त।
01-मु0अ0सं0- 19/2023 धारा 380/411 भादवि
02-मु0अ0सं0- 156/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम
03-मु0अ0सं0- 202/2020 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
04- मु0अ0सं0- 133/2025 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
05- मु0अ0सं0- 193/2025 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
06- मु0अ0सं0- 288/2025 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस
पुलिस टीम।
1, उ0नि0 नवीन डंगवाल (चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट)
2- अ0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह नेगी
3- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
4- कानि0 रविन्द्र टम्टा
5, कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
6- कानि0 आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून)



