डोईवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 44 लोगों के किए चालान।

डोईवाला 25 मई (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने रविवार को डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाकर 44 लोगों के पुलिस अधिनियम में चालान किये।
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और अपराधी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दृष्टि से थाना क्षेत्र में निवासरत् बाहरी राज्यो से किरायेदारो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग की गई।
पुलिस टीम ने सपेरा बस्ती भानियावाला, केशवपूरी बस्ती, राजीवनगर, जाखन बस्ती निर्मल बस्ती हर्रावाला में करीब 160 लोगों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान त्रुटि मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उल्लघंनकर्ताओ का पुलिस अधिनियम मे चालान किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 160 लोगों की चैकिंग की गई। जबकि संदिग्ध पाये गये 6 लोगो को थाने व चौकियो पर लाया गया और पूछताछ कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया, बाद सत्यपन अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा 83 पुलिस अधिनियम में 34 लोगो का चालान कर 3 लाख 40 हजार रूपये जुर्माना और 81 पुलिस अधिनियम में 10 चालान कर दो हजार पांच सौ रुपए संयोजन शुल्क लगाया गया। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान निरन्तर रूप से जारी रहेगा।